Oct-2016
How To Do Day Makeup By Sonia Goyal – दिन के समय मेकअप कैसे करें ?
डे – मेकअप (day makeup) आपको दिन के समय में फ्रेश और नेचुरल लुक देता है. यह आपके चेहरे के सभी फीचर्स को उभारकर शानदार अपीयरेन्स देता है. दिन के समय में परफेक्ट मेकअप के लिए ट्राई कीजिये ये डे – मेकअप टिप्स.
डे – मेकअप (day makeup) के लिए आपको चाहिये :
1. फेस वाश (Face Wash)
2. मॉइस्चराइजर (Moisturizer)
3. लिप बाम (Lip Balm)
4. कंसीलर (Concealer)
5. लेक्टो केलेमाइन (Lacto Calamine)
6. स्पंज (Sponge)
7. लूज़ पाउडर (Loose Powder)
8. आई शेडो (Eye Shadow)
9. काजल (Kajal)
10. लिपस्टिक (Lipstick)
11. ब्लशर (Blusher)
आप मेकअप का ये सभी सामान यहाँ दिए गए लिंक को क्लिक करके ऑनलाइन खरीद सकते हैं : http://amzn.to/2ee0CTd
दिन के समय मेकअप करने के टिप्स (how to do day makeup) : विडियो
दिन के समय मेकअप करने के टिप्स (how to do day makeup) : विधि
- सबसे पहले फेसवाश से अपना फेस वाश कर लीजिये और फेस पर moisturizer लगा लीजिये.
- होठों पर लिप बाम लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिये. ऐसा करने से होठ ड्राई नहीं होते हैं और लिपिस्टिक लगाने में हेल्प मिलती है.
- मेकअप की शुरुआत डार्क स्पॉट्स को कवर करने से करनी चाहिए.
- इसके लिए फेस पर जहाँ – जहाँ भी डार्क स्पॉट्स हैं उनको कंसीलर लगा कर कवर कर दीजिये.
- अब अपनी स्किन टाइप के अनुसार mixing plate पर lacto calamine लीजिये और इसे अपने फेस और गर्दन पर डॉट्स में लगा लीजिये.
- फिर उँगलियों से ब्लैंड कीजिये और बाद में वैट स्पंज से पूरे फेस पर इस तरह डैबिंग कर लीजिये ताकि स्किन टोन ईवन हो जाये.
- इसे लॉक करने के लिए इस पर dabbing process से लूज़ पाउडर लगा लीजिये. यह स्किन टोन से एक शेड लाइट होना चाहिए.
- अब आई मेकअप करेंगे.
- आई मेकअप करने से पहले आँखों के नीचे लूज़ पाउडर लगायें. ऐसा करने से यह फायदा होता है कि यदि कोई भी प्रोडक्ट एप्लाई करते समय आँखों के नीचे गिरता है तो उसे आसानी से साफ़ किया जा सकता है.
- अब आँखों पर लाइट कलर का आई शैडो लगाइये और इसे पूरी आंख पर अच्छी तरह ब्लैंड कर लीजिये.
- इसके बाद आइब्रो को हाईलाइट करने के लिए वाइट या ऑफ वाइट कलर से हाई लाइट कीजिये.
- अब काजल लगाइये.
- इसे ब्लैक आई शेडो से सील कर दीजिये.
- इसके बाद मस्कारा लगाइये.
- होठों पर लाइट पिंक या लाइट ब्राउन कलर की लिपिस्टिक लगाइये.
- गालों पर हल्का ब्लशर लगा कर इस मेकअप को फ़ाइनल टच दीजिये.
इस तरह आप आसानी से अपना day makeup मेकअप कर सकते हैं.
मेकअप टिप :- डे – मेकअप (day makeup), दिन के समय के लिए किया जाता है, इसलिए हमेशा हल्के कलर्स का ही यूज किया जाना चाहिये. यह आपको नेचुरल और खूबसूरत लुक्स देता है.
तो अपने ऑफिस, आउटिंग्स और डे – पार्टीज के लिए एप्लाई कीजिये ये आसन डे – मेकअप टिप्स और पाईये प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट द्वारा किये गए मेकअप जैसा टच !
सम्बंधित लेख :
- फेस क्लीनअप कैसे करें? (How To Do Face Clean Up)
- होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes)
- लिपस्टिक कैसे लगायें (How To Apply Lipstick)
- होममेड हेयर मास्क रेसिपी (Best Homemade Hair Mask Recipe)
- स्मोकी आई मेकअप (Smoky Eye Makeup Tips)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
- Join Sonia Goyal at Google+
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] how to do day makeup (दिन के समय में मेकअप करने के टिप्स) is very important as you need the right beauty look to complement your clothes and accessories […]
[…] दिन के समय मेकअप कैसे करें ? (How To Do Day Makeup) […]
[…] दिन के समय मेकअप कैसे करें ? (How To Do Day Makeup) […]
[…] दिन के समय मेकअप कैसे करें ? (How To Do Day Makeup) […]
[…] दिन के समय मेकअप कैसे करें ? (How To Do Day Makeup) […]