Dec-2015
Curd Benefits for Beauty In Hindi With Video – दही के सौंदर्य लाभ
हमारे घर में कई ऐसी चीजें उपलब्ध होतीं है जिनमें खूबसूरती और स्वास्थ्य का खजाना छिपा होता है. दही (Curd) उनमें से एक है. दही एक बहुत ही स्वादिष्ट और क्रीमी आहार है जो न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि हमारे सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. यह एक बढ़िया, सस्ता और हर घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला सौंदर्य प्रसाधन है. यह सिर्फ आपकी त्वचा की ही देखभाल नहीं करता बल्कि आपके बालों की देखभाल भी करता हैं.
दही में प्रचुर मात्रा में विटामिन , जिंक , कैल्शियम होता हैं जो त्वचा की देखभाल करने में बहुत ही असरदार हैं. दही आपकी त्वचा की अंदर और बाहर दोनों तरफ से देखभाल करता हैं और आपकी त्वचा को सुन्दर और चमकदार बनाता हैं.
कॉस्मेटिक्स से आपके चेहरे की रंगत कुछ समय के लिए बरकरार रह सकती है लेकिन घर में मौजूद प्राकृतिक दही को चेहरे पर लगाने से उसकी रंगत हमेशा बरकरार बनी रहेगी. त्वचा की रंगत निखारने में दही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.
आइये जानते हैं प्राकृतिक सौंदर्य के लिये गुणकारी दही के लाभ (Curd Benefits).
दही के लाभ (Curd Benefits) : विडियो
दही के लाभ (Curd Benefits) – 1
- 1 चम्मच दही में, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/4 चम्मच चन्दन बुरादा, 4 बूंद नींबू का रस और 4 बूंद बादाम का तेल अच्छी तरह मिला लीजिये.
- रुखी त्वचा को गीले तौलिये से पौंछ कर फिर इस उबटन को लगाकर सूखने के लिये छोड़ देना चाहिये.
- जब यह सूख जाये तब मसल कर इस उबटन को धो देना चाहिये.
- इसे सप्ताह में 2-3 बार करते रहने से त्वचा का रूखापन जल्दी ही दूर हो जाता है.
दही के लाभ (Curd Benefits) – 2
- 30 ग्राम दही में 1 चम्मच मैश किया हुआ केला, 1 चम्मच मैश किया हुआ संतरे का गूदा, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 4 बूंद तुलसी का रस और 4 बूंद शहद मिला लीजिये.
- इस फेस पैक को सुबह और शाम को मुँहासों पर लगाकर छोड़ देना चाहिये और सूखने पर पानी से धो लेना चाहिये.
- ऐसा रोज़ाना लगभग 1 महीने तक करते रहने से मुँहासों से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाता है.
दही के लाभ (Curd Benefits) – 3
- 1 चम्मच दही लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 4 चम्मच पिसी हुई मूली मिला लीजिये.
- इसे झाँइयों पर लगाकर 1/2 घंटे बाद धो लीजिये.
- ऐसा रोज़ाना करने से बहुत ही जल्दी झांइयाँ खत्म हो जाती हैं.
दही के लाभ (Curd Benefits) – 4
- 30 ग्राम दही लीजिये इसमें 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर मिला लीजिये.
- इसे बालों में लगाकर 15-20 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर सिर धो लीजिये.
- ऐसा सप्ताह में 1 बार करते रहने से कुछ ही समय में बाल झड़ना बंद हो जाते हैं.
दही के लाभ (Curd Benefits) – 5
- 15 ग्राम दही लीजिये.
- इसमें 1 चम्मच पिसी हुई दानामेथी मिला लीजिये.
- बालों में इसका लेप लगाकर 15 मिनट बाद पानी से बाल धो लीजिये.
- ऐसा रोज़ाना करने से रुसी बहुत जल्दी ठीक हो जाती है.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए .
comment this post
[…] रेसिपी (peas raita recipe) ताजा उबले हुए मटर व दही से बनाई जाती है एवं जायके के लिये कुछ […]
[…] 25 मिली. मीठा दही और 15 मिली. अदरक का रस अच्छी तरह मिला […]
[…] भरपूर भी होती है. आप इस परांठे को सॉस, दही या जैम के साथ परोसिये, फिर देखिये […]
[…] के मुख्य इनग्रीडीएंट्स बैंगन और दही है जिन्हें कुछ मसालों की मदद से एक […]