Oct-2016
Besan Benefits For Beauty In Hindi By Sonia Goyal – बेसन के लाभ
बेसन (gram flour) हमारे सौन्दर्य के लिये (besan benefits for beauty) बेहद उपयोगी चीज़ है. यह हमारी स्किन से जुडी कई परेशानियों को दूर कर हमें साफ़ एवं दमकती त्वचा प्रदान करता है.
बिना किसी झिझक के कैसी भी त्वचा पर बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है फिर चाहे वह तैलीय त्वचा हो, शुष्क त्वचा हो या हो फिर संवेदनशील त्वचा. बेसन स्किन टैन और मृत त्वचा निकालने में मदद करता है साथ ही यह कील – मुंहासों और काली होती त्वचा के लिए एक बेहतरीन एवं प्राकृतिक इलाज भी है.
इस पोस्ट में आप पाएंगे बेसन से जुड़े 5 सौन्दर्य लाभ (besan benefits for beauty) एवं इसकी ब्यूटी रेसिपीज़.
बेसन के सौन्दर्य लाभ (Besan Benefits For Beauty) का विडियो:
1. गोरा रंग पाने के लिए बेसन के सौन्दर्य लाभ (Besan Benefits For Skin Whitening Face Mask)
- 1 चम्मच बेसन लीजिये. इसमें 1/2 चम्मच बादाम पाउडर, 1/2 चम्मच दूध और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिये और 30 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करते रहने से चेहरे का रंग साफ होकर निखरने लगता है.
2. गर्दन, हाथों और पैरों के कालेपन के लिए बेसन के सौन्दर्य लाभ (Besan Benefits To Treat Dark Neck, Arms And Legs)
- 3 चम्मच बेसन लीजिये. इसमें 1/4 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच दही डाल कर मिला लीजिए.
- इसे गर्दन, हाथ और पैर पर कालापन दूर करने के लिए लगा लीजिये.
- 30 मिनट इसे लगा रहने दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.
ऐसा हर सप्ताह में 3 बार करते रहने से कुछ ही समय में गर्दन, हाथ और पैरों की डार्कनेस दूर होने लगती है.
3. ड्राई स्किन के लिए बेसन के सौन्दर्य लाभ (Besan Benefits For Dry Skin)
- 1 चम्मच बेसन लीजिये. इसमें 1/2 चम्मच दूध की मलाई, 1/2 चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच शहद मिला लीजिये.
- इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर सादे पानी से धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 3 बार करते रहने से चेहरे की ड्राईनेस तो खत्म होती ही है साथ ही साथ चेहरा क्लीन होकर मुलायम दिखने लगता है.
4. ऑयली स्किन के लिए बेसन के सौन्दर्य लाभ (Besan Benefits For Oily Skin)
- 1 चम्मच बेसन लीजिये. इसमें 1/2 चम्मच चन्दन पाउडर, 1/2 चम्मच दही, 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- इस मास्क को चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिये और 25 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 1 बार करते रहने से यह फेस पैक स्किन टोन को हल्का करता है और साथ ही साथ टैनिंग भी रिमूव करता है.
5. चेहरे के बाल हटाने के लिए बेसन के सौन्दर्य लाभ (Besan Benefits To Remove Unwanted Hair Naturally)
- 1 चम्मच बेसन लीजिये. इसमें 1/2 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिये और लगभग 15 मिनट तक अच्छी तरह सूखने दीजिये.
- इसके बाद पेस्ट को ऊपर की ओर रगड़ते हुए उतार लीजिये और सादे पानी से चेहरा धो लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करते रहने से चेहरे के अनचाहे बाल धीरे – धीरे खत्म होने लगते हैं.
तो देखा आपने प्रकृति के इस अनूठे उपहार में कितने सारे गुण और कितनी सारी सौन्दर्य समस्याओं से निजात दिलाने की क्षमता है. तो देर किस बात की है, जल्दी से अपने रसोईघर में जाइये और इसके सौन्दर्य लाभों (besan benefits for beauty) का आनंद लीजिये.
सम्बंधित लेख :
- दिन के समय मेकअप कैसे करें ? (How To Do Day Makeup)
- फेस क्लीनअप कैसे करें? (How To Do Face Clean Up)
- होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes)
- लिपस्टिक कैसे लगायें (How To Apply Lipstick)
- होममेड हेयर मास्क रेसिपी (Best Homemade Hair Mask Recipe)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
- Join Sonia Goyal at Google+
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] benefits of gram flour (बेसन के सौन्दर्य लाभ) have been enjoyed extensively from grandparent’s times to keep skin healthy and to rectifying […]
[…] बेसन के लाभ (Besan Benefits For Beauty) […]
[…] बेसन के लाभ (Besan Benefits For Beauty) […]