Jun-2016
Beauty Tips To Cure Dark Elbows In Hindi – काली कोहनियों के उपचार
दोस्तों! यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगा आपको काली कोहनियों (dark elbows) की समस्या से छुटकारा दिलाने में. यह हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर की स्किन में कोहनियों का स्किन कलर थोड़ा डार्क होता है. अपने नेचुरल स्किन टोन से कोहनियों का काला होना अलग से दिखाई पड़ता है जो कि हमारे लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. लेकिन काली कोहनियों के उपचार के लिए सलून में महंगे ट्रीटमेंट्स लेने से कहीं आसान और अच्छा है घरेलू उपाय इस्तेमाल करना.
इसीलिए आज मैं आपके लिए लायी हूँ काली कोहनियों के उपचार के कुछ नेचुरल ब्यूटी टिप्स (beauty tips to cure dark elbows). इन टिप्स से न केवल आपकी काली कोहनियों (dark elbows) की समस्या का निदान होगा बल्कि आप पाएगें साफ़, सुंदर और दमकती त्वचा वो भी सिर्फ कुछ नेचुरल इनग्रेडीएंट्स के यूज़ से जो आपकी किचन में पहले से मौज़ूद हैं, आपको इनके लिए कहीं जाने की या परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
इसके अलावा सबसे अच्छी बात यह है कि काली कोहनियों की त्वचा की देखभाल (skin care of dark elbows) के यह टिप्स आपका बहुत अधिक समय नहीं लेंगे लेकिन आपको संतोषजनक परिणाम तेज़ी से मिलेंगे.
तो चलिए आगे पोस्ट में पढ़ते हैं काली कोहनियों के उपचार के कुछ नेचुरल ब्यूटी टिप्स (beauty tips to cure dark elbows).
काली कोहनियों के उपचार (Beauty Tips To Cure Dark Elbows) : विडियो
काली कोहनियों के उपचार (Beauty Tips To Cure Dark Elbows) – 1 नींबू द्वारा
नींबू में प्राकृतिक ब्लीच के गुण होते हैं. इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा के रंग को हल्का भी करता है और मृत कोशिकाओं को भी हटाता है. इसलिए कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए नींबू एक अच्छा नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट है.
- 1 नींबू का रस लीजिये. इसमें 1 बड़ा चमम्च शहद डालकर मिला लीजिये.
- इस मिश्रण को काली कोहनियों पर लगाकर 20 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर सादे पानी से धो लीजिये.
ऐसा हर रोज़ करना चाहिए. इससे धीरे-धीरे काली कोहनियां साफ होकर सुन्दर दिखने लगती हैं.
यहाँ यह बात ध्यान रखने की है कि नींबू लगाने के बाद कम से कम 2 घंटे तक धूप में नहीं जाना चाहिये.
काली कोहनियों के उपचार (Beauty Tips To Cure Dark Elbows) – 2 दही द्वारा
दही हमारी स्किन के लिये बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें लेक्टिक एसिड होता है जो त्वचा के रंग को साफ करके त्वचा को मॉइस्चराइज़ भी करता है.
- एक कटोरी में 1 चमम्च दही और 1 चमम्च सिरका यानि white vinegar डालकर पेस्ट बना लीजिये.
- इस पेस्ट को अपनी कोहनियों पर लगाकर सूखने तक छोड़ दीजिये.
- बाद में गर्म पानी से धो कर तौलिए से पोंछ लीजिये और इस पर मॉइस्चराइजर लगा लीजिये.
ऐसा सप्ताह में 2 बार करना चाहिये. इससे कोहनियों का कालापन बहुत ही जल्दी दूर हो जाता है.
काली कोहनियों के उपचार (Beauty Tips To Cure Dark Elbows) – 3 बेकिंग सोड़ा द्वारा
बेकिंग सोड़ा भी कोहनियों का कालापन दूर करने में बहुत हेल्पफुल होता है.
यह कोहनियों के चारों ओर हुए पिगमेंटेशन को भी हटाता है.
- 1 बड़ा चमम्च बेकिंग सोड़ा लेकर इसमें 1 बड़ा चमम्च दूध डाल कर मिला लीजिये.
- इसे कोहनियों पर लगाइये और हाथ को गोल गोल घुमाते हुए 2 से 3 मिनट तक रगड़िये.
- बाद में गुनगुने पानी से धो कर हल्के हाथों से पोंछ लीजिये.
ऐसा एक दिन छोड़ कर एक दिन करना चाहिये इससे काली कोहनियां साफ हो जाती हैं.
तो अब काली कोहनियों को लेकर बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है. बस उपयोग में लाइये इन नेचुरल ब्यूटी टिप्स को और छुटकारा पाइये काली कोहनियों (dark elbows) की समस्या से.
सम्बंधित लेख :
- होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes)
- बादाम के सौंदर्य लाभ (Beauty Benefits Of Almonds)
- लहसुन के सौंदर्य लाभ (Garlic Benefits)
- बादाम तेल के सौन्दर्य लाभ (Sweet Almond Oil Benefits)
- गुलाब जल के सौन्दर्य लाभ (Rose Water Benefits)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] Friends! This post will help you out to get rid of dark elbows (काली कोहनियों के उपचार) in a natural way. We generally noticed that our elbows skin color is darker then rest of our body […]
[…] काली कोहनियों के उपचार (Beauty Tip To Cure Dark Elbow) […]
[…] काली कोहनियों के उपचार (Beauty Tips To Cure Dark Elbows) […]
[…] काली कोहनियों के उपचार […]