24
Aug-2015
Aug-2015
Beauty Mark Removal Home Remedies in Hindi – तिल हटाने के उपाय
आइये आज देखते हैं चेहरे व शरीर के अन्य स्थानों से तिल हटाने के सरल प्राकृतिक घरेलू उपचार (beauty mark removal tips).
तिल हटाने के लिये प्राकृतिक घरेलू उपचार – विडियो
तिल हटाने के लिये प्राकृतिक घरेलू उपचार – 1
- 1/2 चम्मच बेकिंग सोड़ा लीजिये.
- इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- साथ ही 2 बूंद castor oil या एरण्ड का तेल भी इसमें मिला लीजिये.
- इस पेस्ट को चेहरे के तिल पर लगा कर 2 घंटे के लिये छोड़ दीजिये और फिर गर्म पानी से धो लीजिये.
- ऐसा रोज़ाना करने से तिल धीरे धीरे हट जाता है.
तिल हटाना प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2
- ग्वार पाठे का गूदा निकाल लीजिये.
- इसे रूई में रखकर चेहरे के तिल पर लगा लीजिये और टेप से fix कर लीजिये.
- 3 – 4 घंटे इसे लगा रहने दीजिये और फिर इसे हटा दीजिये.
- ऐसा कुछ महीनों तक रोज़ाना दिन में 2 बार करना चाहिये.
- इससे तिल धीरे धीरे हल्के होकर हट जाते है.
तिल हटाना प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3
- हरे धनिये की ताज़ा पत्तियों को पीस कर पेस्ट बना लीजिये.
- इस पेस्ट को चेहरे के तिल पर लगाकर हल्की मालिश करें और 10 से 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें.
- सूखने पर इसे पानी से धो लें.
- ऐसा लगातार रोज़ाना कुछ महीनों तक करना चाहिये.
- इससे चेहरे के तिल धीरे धीरे हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
त्वचा की देखभाल से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post