Dec-2015
Amla Benefits For Natural Beauty In Hindi – आँवले के सौंदर्य लाभ
आँवला हमारे सौंदर्य के लिए प्रकृति का दिया हुआ एक बहुत ही बढ़िया उपहार है जो कि आयुर्वेद में एक खास स्थान रखता है.
आँवला पाचनतंत्र से लेकर स्मरण शक्ति को दुरुस्त रखता है. मधुमेह, बवासीर, नकसीर, दिल की बीमारी जैसे इलाज़ आँवले में छिपे हैं. नियमित रूप से इसका सेवन करने से बुढ़ापा भी दूर होता है.
आइये हम आपको बताते हैं आँवले के सौंदर्य लाभ (Amla benefits for natural beauty).
आँवले के ब्यूटी टिप्स : विडियो
आँवले का ब्यूटी टिप्स 1 – बाल काले, चमकीले करने के लिए
आँवला हमारे बालों से जुड़ी बहुत सारी ब्यूटी प्राॅब्लम्स को दूर करने की ताकत रखता है.
- 1 ग्लास पानी में 4 चम्मच नींबू का रस और सूखे हुए आंवलों का 1 चम्मच चूर्ण मिला लीजिए.
- इसे रोज़ाना नहाने से करीब 1/2 घंटा पहले बालों में अच्छी तरह लगाना चाहिए. ऐसा लगातार करते रहने से धीरे-धीरे बालों का झड़ना बंद हो जाता है, बाल लंबे और घने होने लगते हैं, हमेशा चमकीले और मुलायम बने रहते हैं साथ ही साथ सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं.
आँवले का फायदा 2 – चेहरे की झाइयों के लिए
चेहरे की झाइयों को दूर करने में आँवला बड़ा मददगार होता है.
- 2 ताजे हरे आँवलों को कद्दूकस करके रस निकाल लीजिए.
- इसमें 2 चम्मच दूध और 2 चम्मच गुलाब जल मिला लीजिये.
- यह फेस पैक चेहरे की झाइयों पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर सादा पानी से चेहरा धो लीजिए.
- रोज़ाना दिन में 1 ऐसा करते रहने से धीरे-धीरे चेहरे की झाईयाँ दूर होने लगती हैं.
आँवले का फायदा 3 – नेत्र ज्योति के लिए
आँखों की रोशनी कम होने पर भी बहुत से लोग चश्मा लगाना इसलिये पसंद नहीं करते क्योंकि बहुत लोगों के लिये चश्मा उनके सुंदर चेहरे पर एक बदनुमा दाग की तरह दिखाई पड़ता हैं.
- सूखे आँवलों का बारीक पिसा हुआ 150 ग्राम चूर्ण बारीक पिसी हुई 50 ग्राम सौंठ में मिला लीजिए.
- रोज़ाना सुबह शाम इस चूर्ण की 1/2-1/2 चम्मच पानी के साथ लेने से नेत्र ज्योति धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और आँखों की सुंदरता में भी निखार आने लगता हैं.
आँवले का फायदा 4 – चेहरे की झुर्रियों के लिए
- 2 चम्मच आँवले के रस में 1 चम्मच शहद मिला लीजिए.
- इसे रोज़ाना दिन में एक बार पीने से चेहरे की झुर्रियां भी खत्म होती हैं और चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण दिखने भी कम हो जाते हैं.
आँवले का फायदा 5 – आँवले का फेस पैक
- सूखे हुए आँवले का बारीक पिसा हुआ 2 चम्मच चूर्ण लीजिए. इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए.
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लीजिए.
- याद रखिए इसे आँखों के आसपास और आँखों पर नहीं लगाना चाहिए.
आँवले के इस बेहतरीन फेस पैक को 1 दिन छोड़कर 1 दिन लगाते रहने से धीरे-धीरे उम्र के कारण ढीली पड़ी त्वचा में कसावट आती हैं, झुर्रियां खत्म होने लगती हैं, कील-मुहासों के निशान खत्म होने लगते हैं, skin की deep cleaning होती है और large pores shrink होने लगते हैं.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] आंवले के लाभ […]
[…] है कि इस रेसिपी का मुख्य इनग्रेडीएंट आंवला है और कुछ मसालों जैसे चाट मसाला, काला […]