03
Sep-2014
Sep-2014
राजमा रेसिपी हिंदी में | Rajma Recipe In Hindi
राजमा भारत में सबसे लोकप्रिय भोजन में से एक है. राजमा-चावल के जायकेदार स्वाद से शायद ही कोई अनजान हो.
तो आइये आज हम देखते हैं पंजाबी खाने की जान राजमा की एक बहुत ही आसान रेसिपी हिंदी में विडियो के साथ.
Related Posts :
Ingredients
- 250 ग्राम राजमा
- 4 टमाटर (मध्यम आकार के - ग्रेवी के लिए)
- 3 प्याज (मध्यम आकार के)
- 1 हरी मिर्च
- 1 अदरक (नीबू के आकार की)
- स्वादानुसार नमक
- 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच गर्म मसाला
- 1/2 छोटा चम्मच जीरा
Servings: लोगों के लिये
Instructions
राजमा रेसिपी हिंदी विडियो
- हिंदी में राजमा रेसिपी देखने के लिए नीचे दिया गया विडियो देखिये.
राजमा रेसिपी हिंदी में विस्तार से :
- राजमा धोकर रातभर पानी में भिगो दें.
- सुबह पानी निकाल लें.
- इसे पानी और नमक मिलाकर प्रेशर कूकर में 15 मिनट मध्यम आंच पर उबाल लें.
- राजमा उबलने तक मसाला तैयार करें.
- इसके लिये कड़ाही में तेल गर्म करके आधा चम्मच जीरा तड़का लीजिये.
- अब इसमें बारीक कटे हुए प्याज डालिये और हल्का भूरा होने तक पका लीजिये.
- जब प्याज़ सुनहरा भूरा हो जाए तब इसमें टमाटर और अदरक की प्यूरी डालें और अच्छी तरह मिलायें.
- इसमें सभी मसाले डाल दीजिये और इसे अच्छी तरह तब तक पकाइए जब तक ये तेल नहीं छोड़ दे.
- इसमें उबला हुआ राजमा डाल दीजिये और इसे 5-7 मिनट धीमी आंच पर पकने दीजिये. यदि जरूरत लगे तो थोडा पानी डाल दीजिये.
- राजमा तैयार है, इसे चावल और चपाती के साथ सर्व करें.
Recipe Notes
- यदि आपको लहसुन पसंद है तो आप टमाटर और अदरक की प्यूरी बनाते समय 10 कलियाँ लहसुन की भी डालिये. राजमा और भी स्वाद बनेगा.
- यदि आप रातभर के लिए राजमा नहीं भिगो सकते, तो गर्म पानी में कम से कम 2 घंटे राजमा जरूर भिगोयें और 15 मिनट की जगह करीब 25 मिनट इसे उबालें.
- Youtube पर सोनिया गोयल को सब्सक्राइब कीजिये ताकि आप समय से सोनिया गोयल की नयी रेसिपी के विडियो देख सकें.
- Facebook पर सोनिया गोयल से जुड़िये.
- Google+ पर सोनिया गोयल से जुड़िये
यह राजमा रेसिपी आप बनाइये और अपने अनुभव मुझे यहाँ कमेंट्स सेक्शन में लिखिए.
Share this Recipe