Paneer Pakoda Recipe in Hindi With Video – पनीर पकौड़ा रेसिपी
Servings Prep Time
2प्लेट 0मिनट
Cook Time Passive Time
15मिनट 15मिनट
Servings Prep Time
2प्लेट 0मिनट
Cook Time Passive Time
15मिनट 15मिनट
Ingredients
Instructions
पनीर पकौड़ा रेसिपी विडियो:
पनीर पकौड़ा रेसिपी विस्तार से :
  1. सबसे पहले पनीर के टुकड़े 1.5 इंच साइज़ में काट लीजिये.
  2. पनीर के इन टुकड़ों में अब लंबाई में चीरा लगा लीजिये.
  3. अब इन सभी पनीर के टुकड़ों में चाट मसाला डालकर तैयार कर लीजिये. आप चाहें तो इसमें धनिया चटनी भी डाल सकते हैं.
  4. एक प्याले में बेसन और सभी मसाले डालकर गाढ़ा घोल बना लीजिये.
  5. कड़ाही में तेल गर्म करने रखिये और पनीर के टुकड़ों को बेसन के घोल में लपेटकर गर्म तेल में मध्यम आँच पर तल लीजिये.
  6. जब ये सुनहरे भूरे हो जायें तो इन्हें पेपर नेपकिन लगी प्लेट में निकाल लीजिए.
  7. मज़ेदार पनीर के पकौड़े तैयार हैं.
  8. इन्हें आप धनिया चटनी, टमाटर सॉस और इमली की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसिये.
Recipe Notes

स्वादिष्ट पनीर पकौड़ा रेसिपी का मज़ा लीजिये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :