May-2016
Orange Popsicle Recipe In Hindi With Video – ऑरेंज पॉपसिकल रेसिपी
दोस्तों ! पॉपसिकल वीक में आपका स्वागत है. जी हाँ, आज हम ऑरेंज पॉपसिकल रेसिपी (orange popsicle recipe) बनाएंगे बल्कि मैं तो मेरी बिटिया के लिए रोज़ाना नयी नयी पॉपसिकल रेसिपीज़ (popsicle recipes) बना रहा हूँ इसीलिए मैंने इस वीक का नाम ही पॉपसिकल वीक रखा है.
गर्मियों में एक होममेड पॉपसिकल (homemade popsicles) से बेहतर शायद कुछ नही हो सकता और इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसके लिए हमें बहुत ज़्यादा खर्चा करने की ज़रूरत नही है. बस थोड़ा सा पेशेंस और छोटा सा एक्सपेरीमेंट इस रेसिपी को बनाने के लिए काफी रहेगा.
ऑरेंज पॉपसिकल की यह रेसिपी एक आसान, नेचुरल और हेल्थी रेसिपी है जिसको बनाने के लिए फ्रेश एवं नेचुरल संतरे के ज्यूस, संतरे का स्क्वेश, ताज़ा अनार के दानों, भुने हुए जीरे और काला नमक का प्रयोग किया गया है और इसे 5 से 6 घंटे में जमाकर तैयार किया गया है.
नीचे पोस्ट में आप इस ऑरेंज पॉपसिकल रेसिपी (orange popsicle recipe) को तैयार करने का स्टेप बाई स्टेप मेथड विडियो सहित पाएंगे. तो आइये फिर आप भी मेरी तरह अपने प्रियजनों के साथ पॉपसिकल एन्जॉय कीजिये.
Related Posts :
- 200 मि.ली. संतरे का रस
- 100 मि.ली. ऑरेंज स्क्वेश
- 4 चम्मच अनार के दाने
- 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर (भुना हुआ)
- स्वाद अनुसार काला नमक
- पॉपसिकल बनाने के लिये एक प्याले में संतरे का रस, ऑरेंज स्क्वेश, अनार के दाने और भुना जीरा पाउडर डाल कर मिला लीजिये.
- अब इसे पॉपसिकल के सांचों में डाल कर फ्रीजर में 5-6 घंटे के लिए जमने के लिए रख दीजिये.
- 5 घंटे बाद पॉपसिकल को साँचे में से निकालिये और इन्हें प्लेट में निकाल कर इन पर काला नमक डाल कर सर्व कीजिये. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को ये पॉपसिकल बेहद पसंद आते हैं.
अन्य रेसिपीज़ :
- चॉकलेट बनाना आइसक्रीम रेसिपी (Chocolate Banana Ice Cream Recipe)
- पपाया पाइनएप्पल स्मूथी रेसिपी (Papaya Pineapple Smoothie Recipe)
- केसर पिस्ता कुल्फी रेसिपी (Kesar Pista Kulfi Reci
- ठंडाई रेसिपी(Thandai Recipe)
- Subscribe Sameer Goyal at Youtube channel for more recipes in Hindi.
- Join Sameer Goyal at Facebook
- Join Sameer Goyal at Pinterest
- Join Sameer Goyal at Twitter
- Join Sameer Goyal at Google+
ठंडी ठंडी ऑरेंज पॉपसिकल बनाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.