17
Sep-2014
Sep-2014
व्रत के लिए फूलमखाने के लड्डू की रेसिपी हिंदी में | Lotus Seeds Ladoo Recipe For Fast In Hindi
फूलमखाने के लड्डू की रेसिपी नवरात्री और अन्य त्योहारों पर किये जाने वाले व्रत के लिए एक बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है. इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ 4-5 तरह की सामग्री चाहिए और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता.
आइये विस्तार से देखते हैं कि व्रत के दौरान खाने के लिए आप घर पर ही फलाहारी फूलमखाने के स्वादिष्ट लड्डू कैसे बना सकते हैं.
Related Posts :
Ingredients
- 100 ग्राम फूलमखाने
- 50 ग्राम सिंघाड़े का आटा
- 100 ग्राम बूरा
- 100 ग्राम घी
- 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
Servings: लड्डू
Instructions
फूलमखाने के लड्डू की रेसिपी का विडियो:
- फूलमखाने के लड्डू की रेसिपी के लिए मेरा विडियो देखिये.
फूलमखाने के लड्डू की रेसिपी विस्तार से:
- सबसे पहले फूलमखाने कडाही में बिना घी डाले हल्के गुलाबी होने तक सेक लीजिये.
- अब सिके हुए फूलमखाने को मिक्सी में दरदरा पीस लीजिये.
- कडाही में घी डालकर गर्म होने दीजिये और फिर इसमें सिंघाड़े का आटा धीमी आंच पर थोडा गुलाबी होने तक सेक लीजिये.
- अब इसमें पिसे हुए फूलमखाने डालकर हल्का भूरा होने तक सेकिये और आंच से उतार लीजिये.
- जब यह मिश्रण थोडा ठंडा हो जाए तब इसमें बूरा और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- तैयार मिश्रण से लड्डू बाँध लीजिये.
Recipe Notes
- ये लड्डू सामान्य तापमान पर एक हफ्ता खराब नहीं होते, इसलिए आप चाहें तो इन्हें व्रत वाले दिन ना बनाकर पहले भी बना सकते हैं.
- Youtube पर सोनिया गोयल को सब्सक्राइब कीजिये ताकि आप समय से सोनिया गोयल की नयी रेसिपी के विडियो देख सकें.
- Facebook पर सोनिया गोयल से जुड़िये.
- Pinterest पर सोनिया गोयल को सब्सक्राइब कीजिये
- Google+ पर सोनिया गोयल से जुड़िये
इस बार व्रत के लिए फूलमखाने के लड्डू बनाइये और अपने अनुभव मुझे यहाँ कमेंट्स सेक्शन में लिखिए.
Share this Recipe