Jul-2016
Instant Chilli Pickle Recipe In Hindi – हरी मिर्च के टिपोरे रेसिपी
दोस्तों ! आज की रेसिपी सभी मिर्ची पसंद लोगों के लिए है… सोचिये आज में आपके साथ क्या शेयर करने वाली हूँ ? राजस्थानी प्रसिद्ध हरी मिर्च के टिपोरे की रेसिपी (instant chilli pickle recipe) जो कि राजस्थानी थाली (दाल-बाटी-चूरमा) का एक अहम् हिस्सा है.
हरी मिर्च के टिपोरे (instant chilli pickle recipe) को बनाने के लिए समय और मेहनत दोनों ही न के बराबर लगती है. इसे ताज़ा हरी मिर्च और कुछ साबुत एवं पाउडर मसालों की मदद से इसे आसानी से तैयार कर लिया जाता है.
इस रेसिपी की ख़ासियत की बात करें तो यह फ्रेश फ्लेवरस का एक परफेक्ट मिश्रण है जो कि दूसरी बनाई गयी सभी सब्जियों से इसे अलग और अनूठा बनाता है. और दूसरे आचार रेसिपीज़ की तुलना में मिर्च टिपोरे (instant chilli pickle) बनाने में कम तेल एवं नमक का प्रयोग किया जाता है साथ ही इसे तुरंत परोसा या खाया जा सकता है.
हरी मिर्च के टिपोरे (instant chilli pickle) सफ़र के लिए भी बेहद उपयोगी रेसिपी है. दाल-बाटी-चूरमा के अलावा यह पुड़ी, परांठा, दाल–चावल, खिचड़ी और नमकीन दलिये के साथ भी बहुत स्वादिष्ट लगते है. आप इसे फ्रिज में 3-4 दिन तक स्टोर कर यूज़ कर सकते हैं.
तो चलिये हरी मिर्च के टिपोरे (instant chilli pickle) के साथ स्वाद बढ़ाते है अपने खाने का, लेकिन सबसे पहले एक नज़र डालते है इसको बनाने के लिए उपयोग में आने वाले इनग्रीडीएंट्स पर !
Related Posts :
- 250 ग्राम हरी मिर्च (गोल टुकड़ों में कटी हुई)
- 2 बड़े चम्मच तेल
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 2 चम्मच धनिया पाउडर
- 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
- 2 चम्मच साबुत सौंफ
- 1 चम्मच साबुत जीरा
- 1 चम्मच राई
- 1/4 छोटा चम्मच हींग
- 1 चम्मच अमचूर
- स्वाद अनुसार नमक
- कड़ाही में तेल गर्म करने रखिये और इसमें हींग, सौंफ, जीरा और राई डालकर तड़का लीजिये.
- फिर इसमें कटी हुई मिर्च और बाकी सभी मसाले डालकर कर मिला लीजिये.
- इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसे ढककर धीमी आंच पर 5 मिनट पकने दीजिये.
- 5 मिनट बाद गैस बंद कर दीजिये और बस तैयार हैं हमारे मसालेदार मिर्च के टिपोरे जिसे आप दाल-बाटी और परांठे के साथ सर्व कर सकते हैं.
सम्बंधित रेसिपीज :
- चना मूंगफली कैरी अचार रेसिपी (Chickpea Peanut Mango Pickle Recipe)
- गाजर के अचार की रेसिपी (Lime Pickle Recipe)
- नींबू के अचार की रेसिपी (Lime Pickle Recipe)
- प्याज़ के अचार की रेसिपी (Onion Pickle Recipe)
- चने के अचार की रेसिपी (Chickpea Pickle Recipe)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more recipes videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
इस रेसिपी से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.