Fried Kaju Masala Recipe In Hindi By Sonia – फ्राइड काजू मसाला रेसिपी
Servings Prep Time
200ग्राम 5मिनट
Cook Time Passive Time
5मिनट 10मिनट
Servings Prep Time
200ग्राम 5मिनट
Cook Time Passive Time
5मिनट 10मिनट
Ingredients
Instructions
फ्राइड काजू मसाला रेसिपी : विडियो
फ्राइड काजू मसाला रेसिपी : विधि
  1. एक पैन में बटर डाल कर इसमें इमली का पेस्ट डाल दीजिये.
  2. फिर इसमें कटे हुए करी पत्ते डालकर इसे गैस पर कम आंच पर गर्म करने रखिए.
  3. जब सारी चीजें अच्छी तरह मिक्स हो जायें तब इसमें काजू भी डाल दीजिये.
  4. मध्यम आंच पर काजू भून लीजिये और फिर आंच से उतार लीजिये.
  5. अब बची हुई सारी सामग्री डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये और ठंडा होने दीजिये.
  6. ठंडा होने पर इसे एयर टाइट जार में भर कर रख लीजिये. आप इसे 15 दिन तक यूज़ कर सकते हैं.
Recipe Notes

अन्य स्नैक्स रेसिपीज :



कोल्हापुरी फ्राइड काजू मसाला रेसिपी से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :