Coconut Cookies Recipe in Hindi – नारियल बिस्किट्स रेसिपी
Servings Prep Time
200ग्राम 10मिनट
Cook Time Passive Time
20मिनट 30मिनट
Servings Prep Time
200ग्राम 10मिनट
Cook Time Passive Time
20मिनट 30मिनट
Ingredients
Instructions
नारियल के बिस्किट की रेसिपी : विडियो
नारियल के बिस्किट की रेसिपी : विस्तार से
  1. एक प्याले में बटर और पिसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये ताकि इसकी एक light और fluffy क्रीम बन जाये.
  2. अब इसमें 2 चम्मच छाछ डालिये.
  3. फिर इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोड़ा छान कर मिला लीजिये.
  4. आखिर में इस मिक्सचर में नारियल का बुरादा डालकर अच्छी तरह मिलाइये और इसे हल्के हाथ से गूंथ लीजिये.
  5. इस गूंथे हुए मैदा को 15 मिनट के लिये फ्रिज़ में रख दीजिये.
  6. अब अपना oven 180 डिग्री सेल्सियस पर preheat होने रखिये और गूंथे हुए मैदा को बेलिये.
  7. फिर मनचाही आकृति में इसके बिस्किट्स काट लीजिये.
  8. बेकिंग ट्रे पर थोड़ा सा बटर लगाइये और थोड़ी थोड़ी दूरी पर ये बिस्किट्स रख दीजिये.
  9. 180 डिग्री सेल्सियस पर ये बिस्किट्स 18 से 20 मिनट के लिये बेक होने दीजिये.
  10. हल्के सुनहरे रंग के शानदार कुरकुरे नारियल के बिस्किट्स तैयार हैं.
  11. इन्हें कमरे के तापमान पर आने के बाद ट्रे में से निकालिये और एक हवाबंद डिब्बे में रखिये.
  12. चाय कॉफ़ी के साथ स्वादिष्ट, कुरकुरे नारियल के बिस्किट का मज़ा लीजिये.
Recipe Notes

नारियल के बिस्किट घर पर बनाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :