Coconut Chutney Recipe in Hindi – नारियल चटनी रेसिपी
Servings Prep Time
4व्यक्ति 5मिनट
Cook Time Passive Time
5मिनट 10मिनट
Servings Prep Time
4व्यक्ति 5मिनट
Cook Time Passive Time
5मिनट 10मिनट
Ingredients
नारियल चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :
नारियल चटनी छौंकने के लिए सामग्री :
Instructions
नारियल चटनी रेसिपी : विडियो
नारियल चटनी रेसिपी : विस्तार से
  1. मिक्सी के जार में कटा हुआ नारियल, मूंगफली के दाने, हरी मिर्च, नमक और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह पीस लीजिये.
  2. अब चटनी में छौंक लगाने के लिये एक पैन में 2 छोटे चम्मच तेल गर्म कर लीजिये.
  3. इस गर्म तेल में राई और कढ़ी पत्ता डालकर तड़का लीजिये.
  4. तैयार छौंक को चटनी पर डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये और ऊपर से नीबू का रस भी डालकर फिर से अच्छी तरह मिला लीजिये.
  5. झटपट तैयार है स्वादिष्ट नारियल चटनी जिसे आप इडली, डोसा, उत्तपम आदि के साथ परोस सकते हैं.
Recipe Notes
  1. आप चाहें तो छौंक में सूखी साबुत लाल मिर्च भी शामिल कर सकते हैं.

घर पर ही स्वादिष्ट नारियल चटनी बनाइये और अपने अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Author: Sonia Goyal

Related Posts :