Chocolate Gujiya Recipe In Hindi – चॉकलेट गुझिया रेसिपी हिंदी में
Servings Prep Time
11गुजिया 20मिनट
Cook Time Passive Time
50मिनट 70मिनट
Servings Prep Time
11गुजिया 20मिनट
Cook Time Passive Time
50मिनट 70मिनट
Ingredients
गुजिया के लिए पूड़ी बनाने की सामग्री:
गुजिया की भरावन का मिश्रण बनाने के लिए सामग्री:
गुझिया तलने के लिए आवश्यक सामग्री:
गुजिया को चॉकलेटी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
Instructions
चॉकलेट गुझिया रेसिपी विडियो:
  1. हिंदी में चॉकलेट गुझिया रेसिपी का मेरा नीचे दिया गया विडियो देखिये. इससे आप आसानी से गुझिया रेसिपी बना सकेंगे. आगे यह रेसिपी मैं विस्तार से भी दे रही हूँ ताकि आप चाहें तो इस पेज से इसे प्रिंट भी कर सकते हैं.
चॉकलेट गुझिया की भरावन का मिश्रण बनाने की विधि:
  1. एक कड़ाही में मावा हल्का भूरा-गुलाबी होने तक सेकिये.
  2. अब एक अलग कड़ाही में एक छोटा चम्मच घी डालकर सूजी हल्की भूरी होने तक सेकिये.
  3. एक प्याले में सिका हुआ मावा, सिकी हुई सूजी, और भरावन के मिश्रण की सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये और इसे एक तरफ रख दीजिये. यह गुझिया में भरने के काम आयेगी.
चॉकलेट गुझिया की पूड़ी बनाने की विधि:
  1. सबसे पहले मैदा छान लीजिये. अब इसमें मोयन के लिए 3 छोटे चम्मच घी के डालिए और थोडा सा गुनगुना पानी डालकर कड़ा गूंथ लीजिये. अब इसे एक गीले सूती कपड़े से ढक कर दस मिनट के लिए एक तरफ रख दीजिये.
  2. दस मिनट बाद इस मैदा की मध्यम आकार की लोइयां बना लीजिये.
चॉकलेट गुझिया भरने और बंद करने की विधि:
  1. मैदा की लोइ से करीब 4 इंच की पूड़ी बेल लीजिये.
  2. अब इसके आधे हिस्से पर 1 से 1.5 चम्मच भरावन रखिये.
  3. फिर इसके किनारों पर पानी लगा कर इसे अर्धचन्द्राकार रूप में मोड़ दीजिये और इसके किनारों को उंगली व अंगूठे के बीच में दबा कर अच्छी तरह सील बंद कर लीजिये. फिर इसके किनारों को अन्दर की तरफ मोड़ते हुए फिर से थोडा-थोडा दबा दीजिये ताकि जब इसे तला जाए तो इसके किनारे खुलेंगे नहीं.
  4. इस प्रकार सभी गुझिया भरकर तैयार कर लीजिये और एक गीले सूती कपड़े से ढक दीजिये ताकि गुझिया सूखेंगी नहीं और तलते समय फटेंगी नहीं.
  5. अब एक कड़ाही में 250 मिली घी गर्म कीजिये.
  6. सभी गुझिया इस गर्म घी में सुनहरी होने तक तल लीजिये.
चॉकलेट गुझिया को चॉकलेटी बनाने की विधि:
  1. डबल बायलर प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए चॉकलेट को पिघला लीजिये.
  2. अब तली हुई सभी गुझिया एक-एक करके इस पिघली हुई चॉकलेट में डुबो कर निकाल लीजिये और गर्मागर्म परोसिये लज़ीज़ चॉकलेटी गुझिया.
  3. यदि आप इसे हाथों हाथ गर्म नहीं परोसना चाहें तो सभी गुझिया एल्युमीनियम फॉयल पर निकाल कर कुछ देर के लिए फ्रिज में रखिये ताकि चॉकलेट सेट हो जाए. फिर इसे हवाबंद डिब्बे में ठन्डे व सूखे स्थान पर रखिये. और बाद में कमरे के तापमान पर परोसिये.
Recipe Notes
  1. चॉकलेट गुजिया एकदम गर्मागर्म भी परोसी जाती है और सामान्य तापमान पर भी.
  2. आप चाहें तो गुजिया परोसते समय इसे पिस्ता और बादाम की कतरन से सजा भी सकते हैं.
  3. चॉकलेट गुजिया को सूखे और ठन्डे स्थान पर हवाबंद डिब्बे में रखें तो 7 दिन भी खराब नहीं होती.

त्यौंहार के अवसर पर स्वादिष्ट चॉकलेट गुजिया बनाइये और अपने अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Author: Sonia Goyal

Related Posts :