Chocolate Banana Ice Cream Recipe – चॉकलेट बनाना आइसक्रीम रेसिपी
Servings Prep Time
4व्यक्ति 6घंटे
Cook Time Passive Time
10मिनट 6.10घंटे
Servings Prep Time
4व्यक्ति 6घंटे
Cook Time Passive Time
10मिनट 6.10घंटे
Ingredients
Instructions
चॉकलेट बनाना आइसक्रीम रेसिपी (Chocolate Banana Ice Cream Recipe) : विडियो
चॉकलेट बनाना आइसक्रीम : विधि
  1. चॉकलेट बनाना आइसक्रीम बनाने के लिए केले मैश कर लीजिये.
  2. अब एक नॉन-स्टिक पैन में 1 छोटा चम्मच बटर डालकर गर्म कीजिये.
  3. इसमें मैश किये हुए केले और चीनी डालकर सुनहरा होने तक मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए पकाइए.
  4. अब इस मिश्रण को ठंडा होने दीजिये. तब तक चॉकलेट पिघला लीजिये.
  5. केले के मिश्रण में सारे ingredients मिलाइये.
  6. फिर इसे अच्छी तरह फेंट लीजिये और एक एयर टाइट बर्तन में डालकर फ्रीजर में जमने के लिए रखिये.
  7. करीब एक घंटे बाद इसे फ्रिज से निकालकर फिर से फेंट लीजिये और फिर से जमने के लिए रख दीजिये.
  8. 5 घंटे में आपके लिए yummy चॉकलेट बनाना आइसक्रीम बनकर तैयार हो जायेगी.
  9. सर्व करते समय इस पर चॉकलेट सिरप या फिर थोड़ी सी पिघली हुई चॉकलेट डालिए और गर्मियों को एन्जॉय कीजिये.
Recipe Notes

सम्बंधित रेसिपीज :



चॉकलेट बनाना आइसक्रीम रेसिपी से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :