Jun-2015
1 Minute Cheese Pizza Recipe in Hindi – 1 मिनट में चीज़ पिज़्ज़ा बनाइये
1 मिनट में बनने वाली चीज़ पिज़्ज़ा रेसिपी (cheese pizza recipe) मूलतः इटली की पिज़्ज़ा रेसिपी है जिसे आप घर पर ही माइक्रोवेव ओवन में बेक करके बना सकते हैं.
इस रेसिपी के लिए रेडीमेड पिज़्ज़ा बेस का इस्तेमाल किया जाता है. पिज़्ज़ा सॉस को पिज़्ज़ा बेस पर फैलाते हैं. फिर इसके ऊपर अच्छी मात्रा में कद्दूकस किया हुआ मॉज़रेला चीज़ डाला जाता है, और इसे माइक्रोवेव ओवन में 900 वाट पर 1 मिनट के लिए बेक कर लिया जाता है.
यह चीज़ पिज़्ज़ा रेसिपी एक बहुत ही सरल व जल्दी से बनने वाली रेसिपी है इसलिए आप घर पर ही स्वादिष्ट पिज़्ज़ा कभी भी बना कर अपने परिवार व मेहमानों के साथ ताज़ा पिज़्ज़ा का मज़ा ले सकते हैं.
सो इंतज़ार किस बात का? आइये, देखते हैं यह 1 मिनट में बनने वाली मज़ेदार चीज़ पिज़्ज़ा रेसिपी (cheese pizza recipe) हिंदी में विडियो सहित.
Related Posts :
- 1 पिज़्ज़ा बेस (6 इंच साइज़ वाला)
- स्वादानुसार पिज़्ज़ा सॉस
- 1 कप मॉज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- सबसे पहले पिज़्ज़ा बेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगा लीजिये.
- फिर इसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालिये.
- अब इस पिज़्ज़ा को पेपर प्लेट या माइक्रोवेव के लिए सुरक्षित काँच की प्लेट पर रखिये क्योंकि माइक्रोवेव मोड़ पर कुकिंग करते समय मैटल के बर्तन का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
- अब इसे माइक्रोवेव मोड पर 900 वाट पर 1 मिनट के लिये पकने दीजिये.
- बस 1 मिनट बाद स्वादिष्ट चीज़ पिज़्ज़ा तैयार है. इसे गर्मागर्म परोसिये.
अन्य बेकिंग रेसिपीज:
- घर पर माइक्रोवेव ओवन में स्पंज केक की रेसिपी
- घर पर माइक्रोवेव ओवन में नारियल के बिस्किट की रेसिपी
- Subscribe Sameer Goyal at Youtube channel for more recipes in Hindi.
- Join Sameer Goyal at Facebook
- Join Sameer Goyal at Pinterest
- Join Sameer Goyal at Twitter
- Join Sameer Goyal at Google+
स्वादिष्ट चीज़ पिज़्ज़ा घर पर बनाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.