Cheese Coconut Laddu Recipe In Hindi – पनीर नारियल लड्डू रेसिपी
Servings Prep Time
10लड्डू 35मिनट
Cook Time Passive Time
0मिनट 35मिनट
Servings Prep Time
10लड्डू 35मिनट
Cook Time Passive Time
0मिनट 35मिनट
Ingredients
Instructions
पनीर नारियल लड्डू रेसिपी : विडियो
पनीर नारियल लड्डू रेसिपी : विधि
  1. नारियल पनीर के लड्डू बनाने के लिए सभी सामग्री 1 प्याले में अच्छी तरह मिला लीजिये.
  2. इससे मनचाहे साइज़ के लड्डू बना लीजिये.
  3. एक प्लेट में थोड़ा सा नारियल का बुरादा फैलाकर लड्डुओं को इस पर लपेटिये ताकि लड्डू आपस में चिपकेंगे नहीं.
  4. तैयार लड्डुओं को करीब आधा घंटे के लिए फ्रिज में रखिये ताकि ये सेट हो जायें.
  5. व्रत के लिए energy से भरपूर स्वादिष्ट लड्डू तैयार हैं. इन्हें आप फ्रिज में 3-4 दिन तक संभाल कर रख सकते हैं एवं इसके स्वाद और पौष्टिकता को एन्जॉय कर सकते हैं.
Recipe Notes

कम से कम सामग्री के साथ बनी यह रेसिपी अपने आप में एक स्वादिष्ट ट्रीट है. पनीर नारियल लड्डू रेसिपी न केवल अलग- अलग त्योहारों बल्कि व्रत के लिये और बच्चों के नाश्ते के लिए भी एक अच्छा विकल्प है साथ ही यह हमारी मीठा खाने की लालसा को संतुष्ट करने के लिए भी एक उपयोगी रेसिपी है.

अन्य स्वीट डिश रेसिपीज :

स्वादिष्ट एवं पौष्टिक पनीर नारियल लड्डू रेसिपी बनाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :