Bread Roll Recipe In Hindi With Video By Sameer – ब्रेड रोल रेसिपी
Servings Prep Time
5व्यक्ति 5मिनट
Cook Time Passive Time
20मिनट 25मिनट
Servings Prep Time
5व्यक्ति 5मिनट
Cook Time Passive Time
20मिनट 25मिनट
Ingredients
Instructions
ब्रेड रोल रेसिपी (Bread Roll Recipe) : विडियो
ब्रेड रोल रेसिपी (Bread Roll Recipe) : विधि
  1. ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले आलुओं को मैश कर लीजिये.
  2. अब इसमें ब्रेड और तेल को छोड़कर सभी सामग्री डाल दीजिये और अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये.
  3. इस तरह stuffing तैयार हो जाएगी.
  4. फिर एक प्याले में पानी लीजिये और ब्रेड को इसमें डाल कर इस तरह से डिप करके हथेलियों के बीच में रखकर निचोड़ लीजिये.
  5. अब इसमें 2 चम्मच तैयार मिश्रण डाल कर इसे पैक करके हल्के हाथों से दबाते हुए रोल बना लीजिये.
  6. विडियो मे दिखाए अनुसार सभी रोल बना कर तैयार कर लीजिये.
  7. कड़ाही में तेल गर्म करने रखिये और सभी रोल्स को गर्म तेल में मध्यम आंच पर भूरा होने तक तल लीजिये.
  8. इन रोल्स को किचन टॉवल या टिश्यू पेपर पर निकाल लीजिये ताकि एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाये.
  9. कुरकुरे ब्रेड रोल्स बन कर तैयार हैं. इन्हें धनिये की चटनी और टमाटर सॉस के साथ गरमा गर्म सर्व कीजिये.
Recipe Notes

सम्बंधित रेसिपीज :



स्वादिष्ट एवं क्रिस्पी ब्रेड रोल रेसिपी से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :