Banana Pakoda Recipe in Hindi – केले के पकौड़े
Servings Prep Time
4व्यक्ति 0मिनट
Cook Time Passive Time
10मिनट 10मिनट
Servings Prep Time
4व्यक्ति 0मिनट
Cook Time Passive Time
10मिनट 10मिनट
Ingredients
Instructions
केले के पकौड़े का रेसिपी विडियो:
केले के पकौड़े की रेसिपी विस्तार से:
  1. कच्चे केले सीधे ही छीलना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए पहले इन्हें थोड़ा उबाल लीजिये. इन्हें एकदम नर्म नहीं करना है, बस इतना उबालना है कि हम इसे आसानी से छील सकें.
  2. जब तक केले उबलकर तैयार हों तब तक पकौड़े तलने के लिये घोल तैयार कर लीजिये.
  3. इसके लिये सिंघाड़े के आटे में सैंधा नमक, काली मिर्च और हरी मिर्च मिला लीजिये.
  4. अब इसमें थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लीजिये.
  5. इसमें 1 बड़ा चम्मच घी भी मिला सकते हैं. इससे पकौड़े कुरकुरे बनते हैं.
  6. केले उबलने पर बाहर निकालिए और इन्हें छील लीजिये.
  7. अब इनकी slices काट लीजिये ताकि इनके पकौड़े बनाये जा सकें.
  8. एक कड़ाही में घी गर्म होने रखिये.
  9. बस, अब केले के slices को सिंघाड़े के आटे के घोल में लपेटकर गर्म घी में मध्यम आँच पर पकौड़े तल लीजिये और गर्मागर्म परोसिये.
Recipe Notes

कच्चे केले के स्वादिष्ट पकौड़े बनाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :