23
Jun-2015
Jun-2015
Sun Tan Home Remedies in Hindi – सन टैन के घरेलू उपचार
गर्मियों में तेज धूप और सूर्य की पराबैंगनी किरणों के कारण त्वचा का रंग गहरा भूरा या dark हो जाता है. इसे सन टैन (sun tan) या स्किन टैन कहते हैं जिससे सुन्दरता कम हो जाती है.
सूर्य की पराबैंगनी किरणों के लगातार संपर्क में रहने के कारण सन टैन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर कुछ अन्य नकारात्मक प्रभाव भी पड़ते हैं जैसे सन बर्न, त्वचा का कैंसर, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना, त्वचा पर झुर्रियां पड़ना आदि.
इसलिए आज मैं बता रही हूँ सन टैन के लिये सरल घरेलू उपचार.
सन टैन (sun tan) के प्राकृतिक घरेलू उपचार का विडियो:
सन टैन – प्राकृतिक घरेलू उपचार 1
- 1 कप अनन्नास (pineapple) का गूदा लीजिये.
- इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इस लेप को लगाकर 30 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.
- ऐसा एक दिन छोड़कर एक दिन करना चाहिये. इससे सन टैन (sun tan) यानि धूप के कारण हुआ त्वचा का भूरापन ठीक हो जाता है.
सन टैन – प्राकृतिक घरेलू उपचार 2
- 1 कप दूध की मलाई लीजिये.
- इसमें 3-4 पत्ती केसर की डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.
- रात को सोने से पहले इस लेप को अच्छी तरह लगा लीजिये.
- सुबह इसे पानी से धो लीजिये. ऐसा सप्ताह में 2 बार करना चाहिये. इससे कुछ ही दिनों में सन टैन ठीक हो जाता है.
सन टैन – प्राकृतिक घरेलू उपचार 3
- एक प्याले में ये चार चीज़ें डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये :
- बेसन – 60 ग्राम
- हल्दी – 1 चुटकी
- दूध – 15 मिली.
- गुलाबजल – 15 मिली
- इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लीजिये.
- इस लेप को लगाकर 20 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर रगड़कर पानी से धो लीजिये.
- एक दिन छोड़कर एक दिन इसे करना चाहिये. इससे बहुत ही जल्दी सन टैन या स्किन टैन ठीक हो जाता है.
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
त्वचा की देखभाल से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] ultraviolet radiation from sun in summer, the skin color becomes dark or tan. It is called sun tan (सन टैन) or skin tan. It spoils the beauty of your […]