Nov-2016
Tomato Sauce Recipe In Hindi By Sonia Goyal – टमाटर सॉस की रेसिपी
टमाटर सॉस (tomato sauce recipe) के बिना स्नैक्स की कल्पना भी नहीं की जा सकती. यह सॉस, सभी प्रकार के स्नैक्स के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है. टमाटर सॉस को घर पर बनाना आसान तो होता ही है साथ ही यह बाज़ार में उपलब्ध ब्रांड्स से ज्यादा हैल्थी भी होता है.
तो चलिए सीखते हैं ताज़ा टमाटरों से घर पर सॉस बनाने की रेसिपी.
Serving : 450 ग्राम
Prep Time : 5 मिनट
Cook Time : 50 मिनट
Passive Time : 55 मिनट
टमाटर सॉस की रेसिपी (tomato sauce recipe) बनाने के लिए चाहिये :
ताज़ा टमाटर : 1 किग्रा
चीनी : 50 ग्राम
सिरका : 35 मिली
लाल मिर्च पाउडर : 1/2 छोटा चम्मच
नमक : 1/2 छोटा चम्मच
सोडियम बेंजोएट : 1/4 छोटा चम्मच (सॉस को प्रीजर्व करने के लिए)
टमाटर सॉस की रेसिपी (tomato sauce recipe) : विडियो
टमाटर सॉस की रेसिपी (tomato sauce recipe) : विधि
- सबसे पहले टमाटरों को मध्यम आकार के टुकडों में काट लीजिये.
- फिर एक कुकर में सोडियम बेंजोएट को छोड़कर बाकि सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- अब प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद कर के मध्यम आंच पर टमाटर 20 मिनट तक पकने दीजिये.
- प्रेशर कुकर ठंडा होने पर इसे खोलिये.
- अब एक छलनी की सहायता से टमाटर का गुदा छानकर इकठ्ठा कर लीजिये.
- छानकर इकठ्ठा किया हुआ गुदा मध्यम आंच पर बिना ढके 10 से 15 मिनट के लिए उबाल लीजिये ताकि टमाटर सॉस गाढ़ा हो जाये.
- अब अपने टमाटर सॉस को जांचिये की यह पक कर पूरी तरह तैयार है या नहीं?
- इसके लिए एक प्लेट में थोड़ा टमाटर सॉस डालकर 1 मिनट के लिए छोड़ दीजिये.
- यदि टमाटर सॉस के चारों और टमाटर का रस बह कर बाहर आ जाये तो कुछ देर सॉस को और पकाइये.
- एक प्याले में 2 चम्मच टमाटर सॉस लेकर इसमें सोडियम बेंजोएट अच्छी तरह मिला लीजिये.
- अब इसे पूरे सॉस में मिला दीजिये. तैयार है जायकेदार टमाटर सॉस.
इसे आप कांच की बोतल या जार में भर कर रख सकते हैं और लगभग 5 से 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप इस यम्मी टमाटर सॉस की रेसिपी (tomato sauce recipe) को समोसा, पकौड़ी, नूडल्स, पास्ता, पिज़्ज़ा आदि सभी प्रकार के देशी और विदेशी स्नैक्स के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
अन्य रेसिपीज़ :
- व्हाइट सॉस रेसिपी (White Sauce Recipe)
- पिज्ज़ा सॉस रेसिपी (Pizza Sauce Recipe)
- चना दाल चटनी रेसिपी (Spicy Chana Dal Chutney Recipe)
- नारियल चटनी रेसिपी (Coconut Chutney Recipe)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more recipes videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
टमाटर सॉस की रेसिपी से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
[…] टमाटर सॉस रेसिपी (Tomato Sauce Recipe) […]
[…] तैयार हैं. इन्हें धनिये की चटनी और टमाटर सॉस के साथ सर्व […]