May-2016
Snake Cucumber Benefits for Health In Hindi By Sameer – ककड़ी के लाभ
दोस्तों! मैंने आपसे मेरे पुराने ब्लॉग में खीरे के स्वास्थ्यवर्धक लाभ शेयर किये थे. आज मैं आपसे शेयर कर रही हूँ स्वास्थ्य के लिए ककड़ी के कुछ लाभ (snake cucumber benefits). ककड़ी जो कि सभी भारतीय सब्जियों में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किये हुए है और Cucurbitaceae फैमिली का हिस्सा है.
ककड़ी को संस्कृत भाषा में “कर्कटी” कहा जाता है. यह गर्मी की ऋतु में खूब पैदा होती है और इसमें 90% पानी की मात्रा पाई जाती है जिसकी वजह से यह शरीर की गर्मी और उससे उत्पन्न होने वाली परेशानियों को समाप्त करती है. इसकी तासीर (nature) ठंडी होती है.
ककड़ी में कुछ मात्रा में प्रोटीन और काफी अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है. कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस इसमें पाए जाने वाले मिनिरल्स हैं और विटामिन “सी” का भी यह एक उत्तम स्तोत्र है. ककड़ी की खासियत की बात की जाये तो इसमें वसा, कोलेस्ट्रॉल और सोडियम नहीं पाया जाता है.
इसमें छीलने या बीज अलग करने जैसा कुछ नहीं होता है. इसे आसानी से धोकर सलाद के रूप खाया जाता है या फिर इसकी सब्जी बनाकर भी खाया जाता है. इसके अलावा खीरे की तरह इसका भी रायता बनाकर खाया जा सकता है जो कि बहुत स्वादिष्ट और न्यूट्रीशीयस होता है.
नीचे पोस्ट में पढ़िए और जानिए स्वास्थ्य के लिए ककड़ी के उपयोग एवं कुछ लाभ (Snake Cucumber Benefits).
स्वास्थ्य एवं सौन्दर्य के लिये खीरे के लाभ : विडियो
स्वास्थ्यवर्धक ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits) – 1 : मूत्र स्त्रावक
ककड़ी में बहुत अधिक पानी होता है इसलिये ये गर्मी में होने वाली पेशाब संबंधी समस्याओं जैसे पेशाब कम आना, पेशाब में जलन होना, पेशाब रुक-रुक कर होना आदि में बहुत लाभकारी है.
- इसके लिए एक ककड़ी की गोल स्लाइसेस काट कर इन पर थोड़ी सी चीनी डालिए.
- फिर इन पर नीबू का रस निचोड़ कर खाइए.
रोजाना दिन में 2 बार ऐसा करने से गर्मी में होने वाली पेशाब सम्बन्धी समस्याओं से कुछ ही दिनों में आराम मिल जाता है.
स्वास्थ्यवर्धक ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits) – 2 : लू और तापघात से बचाने के लिए
तेज गर्मी में जिनको अक्सर घर या ऑफिस से बाहर निकलना पड़ता है उनके लू की चपेट में आने और तापघात होने की बहुत अधिक सम्भावना रहती है.
- ऐसे में यदि धूप में निकलने से पहले ककड़ी का रायता खाया जाए तो लू और तापघात से बचा जा सकता है.
- इसके लिए 1 कप दही अच्छी तरह फेंट लीजिये.
- इसमें छोटे टुकड़ों में कटी हुई 1 ककड़ी, 1/2 प्याज़ और 1 बड़ा चम्मच ताजा पोदीने का पेस्ट मिलाइए.
इसे रोज़ाना धूप में निकलने से पहले खाने से लू और तापघात से बचाव मिलता है.
स्वास्थ्यवर्धक ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits) – 3 : कब्ज़ और डिहाइड्रेशन का उपचार
ककड़ी पाचन तंत्र को ठीक करती है, कब्ज़ दूर करती है और गर्मी से होने वाले डिहाइड्रेशन को भी दूर करती है.
- इसके लिए आप आधा गिलास ककड़ी के रस में आधा गिलास टमाटर का रस मिला लीजिये.
इसमें स्वाद अनुसार नमक और पिसा हुआ जीरा डालकर रोजाना दिन में एक बार पीने से कुछ दिनों में कब्ज़ दूर हो जाती है और शरीर में पानी की कमी यानि डिहाइड्रेशन भी दूर होता है.
स्वास्थ्यवर्धक ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits) – 4 : खून साफ़ करने, डायबिटीज कंट्रोल करने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने और वजन पर नियंत्रण करने के लिए
- यदि दोपहर का खाना खाने से आधा घंटे पहले रोजाना 2 ककड़ी खूब चबा-चबाकर खायी जाए तो ये खून साफ़ करती है जिससे पिम्पल्स नहीं होते, गर्मी में फोड़े-फुंसी नहीं होते, पित्त और एसिडिटी की शिकायत नहीं होती.
खाना अच्छी तरह पचता है, डायबिटीज कंट्रोल रहती है, ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और वजन नहीं बढ़ता है.
तो एन्जॉय कीजिये ककड़ी के स्वास्थवर्धक लाभों को और अपनी हेल्थी लाइफ को !
सम्बंधित लेख :
- रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के उपचार (How To Improve Immune System)
- आलू के लाभ (Health Benefits Of Patato)
- आम के लाभ (Health Benefits Of Mango)
- अजवायन के लाभ (Health Benefits Of Ajwain)
- अनानास के लाभ (Health Benefits Of Pineapple)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
comment this post
[…] ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits for Health) […]
[…] ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits for Health) […]
[…] ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits for Health) […]
[…] ककड़ी के लाभ (Snake Cucumber Benefits for Health) […]