Apr-2016
Yellow Delight Salad Recipe In Hindi – येलो डिलाइट सलाद रेसिपी
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि खाने में सलाद रेसिपीज (salad recipes) हमेशा हल्की, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक होतीं है जो कि भोजन के स्वाद को दुगना कर देती है और गर्मियों के मौसम में तो इनका एक विशेष महत्व होता ही है, क्योंकि गर्मियों में कुछ हल्का एवं ठंडा खाना हम सभी को भाता है और साथ में रेसिपी ऐसी हो जिससे कि पेट भी भर जाये तो कहना ही क्या?
इसीलिए आज हम बना रहें है येलो डिलाइट सलाद रेसिपी (yellow delight salad recipe). यह एक आसन, अपने आप में भरपूर, क्विक और फ्लेवरफुल रेसिपीज में से एक है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को यह रेसिपी बहुत पसंद आती है.
येलो डिलाइट सलाद कि इस रेसिपी (yellow delight salad recipe) को फ्रेश एवं उबले हुए स्वीटकॉर्न, उबले एवं गोल कटे बेबीकॉर्न , लहसुन, प्याज़, ताज़ा धनिये कि पत्तियाँ, नमक, काली मिर्च, और हम सबकी फेवरेट मेयोनीज़ का उपयोग कर बनाया जाता है. इस रेसिपी को ठंडा परोसा एवं खाया जाता है इसलिए मेरा सुझाव है कि आप इसे अपने खाने के टाइम से थोड़ा पहले बनाये और फ्रेश एन्जॉय करें.
नीचे पोस्ट में पढ़िए इस आसान रेसिपी के कुछ स्टेप्स और बनाइये यम यम येलो डिलाइट सलाद रेसिपी (yellow delight salad recipe).
Related Posts :
- 50 ग्राम स्वीट कॉर्न (उबले हुए)
- 50 ग्राम बेबी कॉर्न (उबले और गोल टुकडों में कटे हुए )
- 1 शिमला मिर्च (पीली, चौकोर टुकड़ों में कटी हुई)
- 1 चम्मच लहसुन (बारीक़ कटा हुआ)
- 1 प्याज़ (लम्बाई में कटा हुआ)
- 2 चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)
- 1/2 चम्मच कालीमिर्च पाउडर
- 1/2 कप मेयोनीज़
- स्वाद अनुसार नमक
- एक प्याले में सभी कटी हुई सब्जियाँ डाल दीजिये.
- अब इसमें स्वाद अनुसार नमक, कालीमिर्च पाउडर और मेयोनीज़ डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इस सलाद को 1/2 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिये और फिर ठंडा-ठंडा सर्व कीजिये.
सम्बंधित रेसिपीज :
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more recipes videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
यम यम येलो डिलाइट सलाद रेसिपी से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.