Jun-2016
Missi Roti Recipe In Hindi With Video – मिस्सी रोटी रेसिपी
दोस्तों! इस वीक मैं आपके साथ मिस्सी रोटी रेसिपी (missi roti recipe) शेयर कर रही हूँ जो कि एक उत्तर भारतीय प्रसिद्ध फ्लैट ब्रेड रेसिपी है साथ ही पंजाबी पाक कला और न्यूट्रीशन का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
मिस्सी का मतलब मिक्सचर या मिश्रण से है. वैसे भी हम भारतीय चपाती और परांठा बनाने के लिए विभिन्न flours को कंबाइन करने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि चपाती और परांठा बनाने की इस तकनीक से स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही न्यूट्रीशनल वैल्यूज़ में भी बढ़ोतरी होती है. यह हेल्थी पंजाबी फ्लैट ब्रेड (flat bread) बेसन (चने का आटा) और गेहूं के आटे के साथ अपने पसंदीदा मसालों को मिलाकर बनाई जाती है.
खाने में सॉफ्ट और खस्ता यह रोटी हेल्थी और लाइट ब्रेकफास्ट के रूप में बेहद पसंद की जाती है साथ ही बच्चों के टिफ़िन के लिए भी यह रोटी रेसिपी बहुत अच्छा ऑप्शन होती है. मिस्सी रोटी (missi roti), दाल मखनी या कोई भी सेमी-ड्राई ग्रेवी वाली सब्जी या फिर रायते के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है. हालाँकि घरों में सामान्यतः इसे ताज़े मक्खन या दही और गर्मियों में ठंडे – ठंडे आम के साथ सर्व किया जाता है. टमाटर और आम की चटनी के साथ भी यह बहुत स्वादिष्ट लगती है.
नीचे पोस्ट में दिए अनुसार इस मुंह में पानी ला देने वाली रोटी रेसिपी (roti recipe) को बनाइये और तैयार कीजिये अपने और अपने परिवार के लिए परफेक्ट मिस्सी रोटी रोल्स (Missi Roti Recipe).
Related Posts :
- 200 ग्राम गेहूं का आटा
- 100 ग्राम बेसन
- 1 प्याज़ (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
- 25 ग्राम हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- स्वाद अनुसार नमक
- 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच तेल (मोयन के लिये)
- 25 मिली. मक्खन या बटर
- मिस्सी रोटी बनाने के लिये सबसे पहले एक प्याले में आटा, बेसन, प्याज, हरा धनिया और मसाले डाल कर मिला लीजिये.
- अब इसमें तेल डाल कर इसे अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.
- फिर इस आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए नरम आटा गूँथ लीजिये और इसे 5 मिनट के लिए गीले सूती कपड़े से ढककर रख दीजिये.
- 5 मिनट बाद जब आटा सैट हो जाये तो 3 इंच साइज़ की लोई बना कर इस पर सूखा आटा लगा कर बेल दीजिये.
- तवा गर्म करने रखिये और रोटी को गर्म तवे पर कच्चा पक्का सेक लीजिये.
- अब इस रोटी को दुबारा से सीधे ही आंच पर सेक लीजिये.
- तैयार रोटी पर मक्खन लगा कर इसे दाल, चटनी और रायते के साथ गरमागर्म सर्व कीजिये.
सम्बंधित रेसिपीज :
- मूली परांठा रेसिपी (Mooli Paratha Recipe)
- आलू परांठा रेसिपी (Aloo Paratha Recipe)
- प्याज परांठा रेसिपी (Onion Paratha Recipe)
- मक्की की रोटी रेसिपी (Makki Ki Roti Recipe)
- पुड़ी रेसिपी (Poori Recipe)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more recipes videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
मिस्सी रोटी रेसिपी से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.