Feb-2016
Cheese Coconut Laddu Recipe In Hindi – पनीर नारियल लड्डू रेसिपी
पनीर नारियल लड्डू रेसिपी (cheese coconut laddu recipe) एक प्रसिद्ध एवं परंपरागत उत्तर भारतीय स्वीट डिश रेसिपी है जो कि अपने रमणीय स्वाद, सरल विधि एवं शीघ्र बनने वाली मिठाइयों जैसी विशेषताओं के कारण बेहद लोकप्रिय है. बस कुछ सामग्री एवं रसोई घर में इस स्वीट डिश को बनाने के लिये बिताये कुछ मिनट आपको इस रेसिपी के लिये एक अनोखा और आनंदपूर्ण अनुभव कराने के लिये पर्याप्त रहेंगे.
इस रेसिपी को पनीर, सूखा नारियल पाउडर, चीनी, लो फैट क्रीम और हरी इलायची पाउडर का उपयोग करके बनाया है जो कि इसके स्वाद और पौष्टिकता दोनों को बड़ा देता है.
यहाँ तक कि भर पेट खाना खाये व्यक्ति भी इसके स्वादिष्टता के प्रलोभन में इसको खाने के लिये मुश्किल से ना कर पाते हैं. तो आइये फिर देर किस बात की है, तुरंत जाइये अपने रसोईघर में और नीचे दिए पोस्ट में उल्लेखित चरणों का पालन करते हुए यह पनीर नारियल लड्डू रेसिपी (cheese coconut laddu recipe) बना डालिए.
Related Posts :
- 100 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 100 ग्राम सूखे नारियल का बुरादा
- 50 ग्राम चीनी (पिसी हुई)
- 1 चम्मच क्रीम (लो फैट)
- 1 चम्मच पिसी हुई इलायची
- नारियल पनीर के लड्डू बनाने के लिए सभी सामग्री 1 प्याले में अच्छी तरह मिला लीजिये.
- इससे मनचाहे साइज़ के लड्डू बना लीजिये.
- एक प्लेट में थोड़ा सा नारियल का बुरादा फैलाकर लड्डुओं को इस पर लपेटिये ताकि लड्डू आपस में चिपकेंगे नहीं.
- तैयार लड्डुओं को करीब आधा घंटे के लिए फ्रिज में रखिये ताकि ये सेट हो जायें.
- व्रत के लिए energy से भरपूर स्वादिष्ट लड्डू तैयार हैं. इन्हें आप फ्रिज में 3-4 दिन तक संभाल कर रख सकते हैं एवं इसके स्वाद और पौष्टिकता को एन्जॉय कर सकते हैं.
कम से कम सामग्री के साथ बनी यह रेसिपी अपने आप में एक स्वादिष्ट ट्रीट है. पनीर नारियल लड्डू रेसिपी न केवल अलग- अलग त्योहारों बल्कि व्रत के लिये और बच्चों के नाश्ते के लिए भी एक अच्छा विकल्प है साथ ही यह हमारी मीठा खाने की लालसा को संतुष्ट करने के लिए भी एक उपयोगी रेसिपी है.
अन्य स्वीट डिश रेसिपीज :
- Subscribe Sameer Goyal at Youtube channel for more recipes in Hindi.
- Join Sameer Goyal at Facebook
- Join Sameer Goyal at Pinterest
- Join Sameer Goyal at Twitter
- Join Sameer Goyal at Google+
स्वादिष्ट एवं पौष्टिक पनीर नारियल लड्डू रेसिपी बनाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
|