Sep-2016
How To Apply Lipstick – Makeup Tips in Hindi With Video – लिपस्टिक कैसे लगायें
लिपस्टिक कैसे लगाई जाये (how to apply lipstick)? यह कला और तकनीक का मिश्रण है. लिप्स किसी भी फीमेल की ख़ूबसूरती का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं और लिपस्टिक के अलावा कोई और दूसरा मेकअप टूल नहीं है जो लिप्स की सुन्दरता को बढ़ाकर और भी ज्यादा आकर्षक बना सके. लिपस्टिक ना केवल आपके लुक्स में ग्लेमर ऐड करती है बल्कि यह हर तरह के आउटफिट्स के साथ शानदार अपीयरेंस भी देती है.
कई फीमेल्स के साथ यह परेशानी होती है कि लिपस्टिक एप्लाई करने के कुछ देर बाद ही उनकी लिपस्टिक या तो फ़ैल जाती है या फिर हल्की पड़ जाती है. इसके दो कारण हो सकते हैं :
1) गलत प्रोडक्ट्स यूज़ करना
2) गलत तरीके से मेकअप करना.
सवाल यह आता है कि आखिर लिपस्टिक कैसे एप्लाई की जाये (how to apply lipstick) ताकि यह देर तक टिकी रहे और इतनी सुन्दरता से एप्लाई हो जैसे किसी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ने इसे एप्लाई किया हो?
लिपस्टिक कई तरीकों से एप्लाई की जाती है और सही तरीके से एप्लाई की गयी लिपस्टिक ना केवल लम्बे समय तक टिकी रहती है बल्कि आपके लिप्स को smoother लुक भी देती है.
सबसे पहले यह जान लीजिये कि लिपस्टिक लगाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिये :
1. स्क्रबर (Scrubber)
2. लिप प्राइमर या लिप बाम (Lip primer or Lip balm)
3. फाउंडेशन (Foundation)
4. लूज़ पाउडर (Loose Powder)
5. स्पंज (Sponge)
6.लिप पैन्सिल (Lip Pencil)
7. लिपस्टिक (Lipstick)
8. टिश्यू पेपर (Tissue Paper)
9. टॉवल (Towel)
लिपस्टिक हटाने के लिए चाहिये :
1. क्लींजिंग मिल्क (Cleansing Milk)
लिपस्टिक लगाने के लिए टिप्स (how to apply lipstick) : विडियो
लिपस्टिक लगाने के लिए टिप्स (how to apply lipstick) : विधि
- लिपस्टिक लगाने के लिए सबसे पहले होठों की डेड स्किन रिमूव करना जरुरी है, नहीं तो लिपस्टिक अच्छी नहीं लगती है.
- इसके लिए होठों पर स्क्रब कीजिये और इसे गीले टॉवल से क्लीन कर लीजिये.
- फिर होठों को नर्म बनाए रखने के लिए इन पर लिप प्राइमर या लिप बाम लगा कर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिये.
- एक्स्ट्रा लिप बाम को टिश्यू पेपर से क्लीन कर लीजिये.
- अब होठों पर फाउंडेशन लगाइये ताकि होठों की कलर टोन सब जगह से एक सा हो जाए साथ ही साथ होठों की शेप उभर कर दिख सके और लिपस्टिक लगाने में हेल्प मिले.
- स्पंज से लूज़ पाउडर लगा कर फाउंडेशन को सील कीजिये. इससे लिप कलर्स देर तक टिके रहते हैं.
- आप जिस कलर की लिपस्टिक लगाना चाहते हैं, उस कलर से मैच करती हुई लिप पैन्सिल से होठों को शेप दीजिये और लिप पैन्सिल से पूरे होठों को फिल करके प्लम कीजिये.
- लिप पेंसिल से की गयी यह कलर कोटिंग भी लिप कलर्स को आपके होठों पर देर तक बनाए रखने में मदद करती है.
- अब लिपस्टिक लीजिये और इसे लिप ब्रश की मदद से पूरे होठों पर लगा लीजिये. इसके लिए होठों के सेंटर से स्टार्ट करके धीरे-धीरे कॉर्नर्स की तरफ बढ़ना चाहिए.
- इसके बाद ब्रश पर लिपस्टिक लगाकर इस तरह फाइन लाइन बना लीजिये जिससे परफेक्ट लिप शेप दिखाई दे.
- आखिरी में फैली हुई लिपस्टिक को फाउंडेशन लगा कर साफ कर लीजिये.
परफेक्ट लिपस्टिक लगाने (how to apply lipstick) का यह तरीका आपको और भी खूबसूरत लुक दे सकता है, इसलिए इसे अप्लाई कीजिये और नीचे कमेंट एरिया में अपने एक्सपीरियंस शेयर कीजिये.
नोट :
लिपस्टिक हटाने के लिए होठों पर क्लींजिंग मिल्क लगाकर अच्छी तरह मसाज कीजिये और फिर होठों को विडियो में दिखाए अनुसार साफ़ कीजिये.
सम्बंधित लेख :
- होममेड हेयर मास्क रेसिपी(Homemade Hair Mask Recipe)
- स्मोकी आई मेकअप (Smoky Eye Makeup Tips)
- पलकों को बड़ा करने के टिप्स (How To Grow Eyelashes Naturaaly)
- ब्यूटी के लिए जैतून तेल के लाभ (Olive Oil Benefits For Beauty)
- होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes)
- Subscribe Sonia Goyal at Youtube channel for more beauty tips videos in Hindi.
- Join Sonia Goyal at Facebook
- Join Sonia Goyal at Google+
- Join Sonia Goyal at Twitter
- Join Sonia Goyal at Pinterest
सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.
comment this post
Namaste,
Kya aap loose powder & pencil foundation ki brand ke names bata sakte h, loose powder me jo sponge h vesa b nai Mila mujhe. thank you
[…] लिपस्टिक कैसे लगायें […]
[…] लिपस्टिक कैसे लगायें (How To Apply Lipstick) […]
[…] लिपस्टिक कैसे लगायें (How To Apply Lipstick) […]
namaste chhaya paliwal,
Ye sabhi cosmetics aap kisi bhi acche brand ka use kar sakti hain.
aap ye sabhi products online bhi purchase kar sakti hain jiske liye me aapko yahan link de rahi hoon: http://amzn.to/2ee0CTd
Sonia Goyal recently posted…How To Do Day Makeup By Sonia Goyal – दिन के समय मेकअप कैसे करें ?
[…] लिपस्टिक कैसे लगायें (How To Apply Lipstick) […]
[…] लिपस्टिक कैसे लगायें (How To Apply Lipstick) […]
[…] लिपस्टिक कैसे लगायें (How To Apply Lipstick) […]